Breaking News

स्कूली बच्चों व खिलाड़ियों ने भी निकला कैंडल मार्च




लाइव खगड़िया : जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किये जाने का सिलसिला जारी है.इस क्रम में स्कूली बच्चों सहित खिलाड़ियों व विभिन्न संगठनों के द्वारा कैंडल मार्च निकला गया और यह सिलसिला जारी है.

गोगरी में स्कूली बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च

जिले के गोगरी अनुमंडल के सैंट पौल सेकेंडरी स्कूल एवं न्यू मॉडर्न एकेडमी के छोटे-छोटे बच्चों ने शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया.

स्टार युवा क्लब ने निकला आक्रोश मार्च

भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में स्टार युवा क्लब के द्वारा शुक्रवार को कैंडल मार्च निकला गया.इस क्रम में क्लब के सदस्य शहर के राजेन्द्र नगर के समीप एकत्रित हुए और वहीं से आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया.जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुन: राजेंद्र चौक पहुंचा और वहीं अमर शहीद की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया  गया.

साथ ही आतंकवाद के विरोध में जमकर नारे  लगाये गये.मौके पर हिन्दू भगवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष प्रहलाद कुमार, प्रशांत गुप्ता, राजेश कुमार, बिनोद गुप्ता, सन्नी, रितेश, दीपक कुमार, आदित्य, रामानुज, प्रिंस, गौरव, रवि, कृष्ण, विजय, आदि उपस्थित थे.



नशा मुक्त भारत ने निकला आक्रोश मार्च 

नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व में आतंकी घटना के विरोध में शुक्रवार को जिले के मानसी में आक्रोश मार्च निकाला गया.आक्रोश मार्च अमर शहीद धन्ना माधव स्मारक से निकलकर मानसी बाजार होते हुए विभिन्न मुहल्ले व चौक-चौराहे से का भ्रमण के उपरांत पुनः धन्ना माधव स्मारक पर पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया.

वहीं शहीदो को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर जितेन्द्र कुमार यादव, बीरु कूमार, दिनानाथ चंद्रवंशी, अवधेश यादव, रामविनय यादव, किशन, राजा, संदीप, पवन, पठान, मोहम्मद शोयव, राहुल आदि मौजूद थे.

शिवाजी फ़ुटबॉल क्लब के द्वारा निकला गया कैंडल मार्च

शिवाजी फुटबॉल क्लब दाननगर के द्वारा भी शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकला गया.जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया.

जिसमें एकलव्य कुमार, धीरज कुमार, रोहित, राजा, अंजनी, भोलू, पंकज, सर्जन, सन्नी, संतोष, प्रिंस, अविनाश, रवीश, छोटू, अंकित, शशि, सोले, अंकित, प्रदम, नयन, दीपांकर आदि शामिल थे.



Check Also

खगड़िया में अलग – अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

खगड़िया में अलग - अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

error: Content is protected !!