Breaking News

युवा शक्ति ने लगाया अनाज खरीद में पैक्स पर धांधली का आरोप




लाइव खगड़िया : युवाशक्ति के मानसी कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान युवाशक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने मानसी प्रखंड में पैक्स में करोड़ों रुपया का हेरा-फेरी किये जाने का आरोप लगाया है.

साथ ही उन्होंने धान अधिप्राप्ति, गेहूं अधिप्राप्ति, केसीसी ऋण, होम लोन, इंश्योरेन्श, गोदाम निर्माण  आदि योजनाओं में करोड़ों का घोटाला होने की बातें कही है.मौके पर उन्होंने खास लोगों को केसीसी लोन निर्गत करने और खास लोगों का लोन भी माफ कर दिये जाने जैसे आरोप लगाये हैं 

वहीं उन्होंने कहा कि किसान का धान और गेहूं खरीदने वाला कोई नहीं है.दूसरी तरफ फर्जी तरीके से दूसरे जगह से धान खरीद का धंधा फल-फूल रहा है.इस क्रम में फर्जी लोन खाता के माध्यम से लोन राशि की निकासी भी किया जाता है.

साथ ही उन्होंने पैक्स द्वारा गरीबों को मिलने वाली राशन व किरासन में भी धांधली का आरोप लगाया है.

प्रेसवार्ता के दौरान युवाशक्ति के जिला महासचिव राजेश कुमार यादव, मोहम्मद आलम राही, युवाशक्ति मानसी के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड सचिव कन्हैया कुमार, छात्र अध्यक्ष अमृत राज, राजीव कुमार यादव आदि मौजूद थे.

Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!