Breaking News

अगुवानी घाट पर विद्युत शवदाह गृह निर्माण का विधायक द्वारा भेजा जायेगा प्रस्ताव




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता के जदयू विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने मंगलवार को अगुवानी-सुलतानगंज पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के दौरान नमामि गंगा परियोजना के तहत अगुवानी घाट के गंगा तट पर विद्युत शवदाह गृह निर्माण के मद्देनजर स्थल चयन पर लोगों से चर्चा किया.

वहीं विधायक ने कहा कि सरकार गंगा की निर्मलता बनाए रखने के लिये सुनियोजित ढंग से कार्य कर रही है.जबकि अगुवानी घाट पर गंगा में दाह संस्कार के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.ऐसे में यहां आधुनिक शवदाह गृह निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा जाएगा.साथ ही उन्होंने कहा कि स्थल चयन का निर्णय काफी सोच-समझ कर लेने की आवश्यकता है.ताकि लोगों को दाहसंस्कार की प्रक्रिया में सुविधा मिल सके. 

दूसरी तरफ विधायक ने अगुवानी पुल निर्माण कार्यों का निरीक्षण के उपरांत कार्यों की प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार सरकार की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं मे एक यह परियोजना समय पर पुरा होगा और पुल के चालू होने से क्षेत्र के विकास के लिए एक नया मार्ग खुल जायेगा.

मौके पर राजकिशोर यादव,जयजयराम चौधरी, ध्रुव शर्मा, मणिभूषण राय,विजय चौधरी, ललन चौधरी आदि मौजूद थे.

Check Also

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

error: Content is protected !!