Breaking News

चर्चित लोक गायक छैला बिहारी के गांव को एक उच्च विद्यालय भी मयस्सर नहीं

लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड के पौरा गांव निवासी सुशील बिहारी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर स्थानीय मध्य विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने का अनुरोध किया है.आवेदन में उन्होंने जिक्र किया है कि पौरा पंचायत में उच्च विद्यालय नहीं रहने के कारण यहां के बच्चे-बच्चियों को माध्यमिक शिक्षा से महरूम रहना पड़ता है या फिर एक लंबी दूरी तय कर उन्हें शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती है.ऐसी स्थिति में यहां के अधिकांश अभिभावक संसाधनों के आभाव में एवं बच्चियों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें उच्च शिक्षा देने से परहेज कर लेते हैं.वहीं कुछ अभिभावक अपने बच्चे को पढाई के लिए गांव से दूर भेज भी देते हैं तो उनके मन में बच्चों की सुरक्षा के प्रति तब तक अंदेशा बना रहता है जब तक कि वो वापस नहीं लौट आते हैं.ऐसे में यहां के बच्चे उच्च विद्यालय के आभाव में महज साक्षर बनकर रह जा रहे हैं.वहीं उन्होंने जिलाधिकारी से यहां के बच्चे-बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए स्थायी व्यवस्था के तौर पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के निर्माण का आदेश जारी करने का अनुरोध किया है.ताकि स्थानीय स्तर पर पठन-पाठन के लिए उन्हें एक विकल्प मिल सके.उल्लेखनीय है कि सुशील बिहार चर्चित लोक गायक सुनील छैला बिहारी के भाई हैं.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!