Breaking News

बेलदौर का कुर्बन,कंजरी व माली पंचायत ओडीएफ घोषित

लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर प्रखंड के कुर्बन पंचायत को बुधवार को ओडीएफ घोषित कर दिया गया.यह घोषणा पंचायत के ददरेजा गांव में आयोजित उद्घोषणा सह संकल्प सभा में किया गया.जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सुनील शर्मा ने किया.इस अवसर पर जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया.मौके पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शौचालय घर की इज्ज़त है.साथ ही खुले में शौच करने से कई प्रकार की बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है.ऐसे में शौचालय के उपयोग से इस खतरे को टाला जा सकता है.वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभार्थियों को जमीन नही रहने पर सरकार द्वारा गैरमजरूवा जमीन उपलब्ध कराया जाएगा.जमीन उपलब्ध नही रहने पर सरकारी स्तर से जमीन खरीदकर सभी लाभार्थियों को पांच-पांच डिसमिल जमीन दिया जाएगा.मौके डीएम ने वृद्धा पेंशन के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया.वहीं उन्होंने जनवितरण प्रणाली,आंगनबाड़ी,विद्यालय,उपस्वास्थ केन्द्र संबंधित शिकायतों का निपटारा पंचायत में ही किये जाने की बातें कही.मौके पर उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुशांत यादव ने डीएम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे जमीनीस्तर पर कार्य करते है.जिससे लोगों का विश्वास प्रशासन पर बढा है.कुर्बन पंचायत को ओडीएफ घोषित करने के उपरांत जिला पदाधिकारी की टीम चोढ़ली गांव में आयोजित एक सभा में पहुंची.जहां पंचायत के मुखिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.मौके पर बेलदौर के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल,एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल,प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार,थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, मुखिया अनिल सिंह,हम के नेतापंकज यादव, राजद नेता गोपाल यादव,युवा राजद के पप्पू यादव,निर्भय,शिव कुमार आदि उपस्थित थे.

दूसरी तरफ बेलदौर का कंजरी व माली पंचायत को भी खुले से शौचमुक्त पंचायत घोषित कर दिया गया.इसकी घोषणा जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने कंजरी के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित उद्धोषणा सह संकल्प सभा में किया.मौके पर बताया गया कि बेलदौर प्रखंड का कंजरी पंचायत 13वां एवं माली 14वां ओडीएफ पंचायत बना.जबकि यह दोनों पंचायत जिले का क्रमश: 77वां व 78वां ओडीएफ पंचायत है.मौके पर बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल,जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती,जिला स्वच्छ भारत प्रेरक चिन्मय प्रत्यूष,जिला सलाहकार प्रभाकप रंजन,प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार,बीपीएम संतोष राय,पीओ आनंद राज,प्रखंड समन्वयक नितेश कुमार,निर्भय मंडल,मुखिया संघ अध्यक्ष अनिल सिंह,सरपंच संघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह,माली के मुखिया इन्द्रदेव यादव,कंजरी के मुखिया पचिया देवी,सरपंच विनीता कुमारी,बोबिल के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार,पचौत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक मंडल,उपमुखिया पवन कुमार,पूर्व पंचायत समिति सदस्य इंदल यादव,राजा कुमार,राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!