Breaking News

बिहार हॉकी टीम में खगड़िया के दो खिलाड़ियों ने बनाई जगह



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : हॉकी इंडिया के द्वारा झारखंड के सिमडेगा में 20 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाला 11वीं जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने वाला 18 सदस्यीय बिहार टीम में जिले के दो महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं. बिहार टीम में जिले के मानसी प्रखंड के ठाठा निवासी संजय ठाकुर की पुत्री मीनाक्षी कुमारी का गोलकीपर के रूप में चयन हुआ है. साथ ही बड़ी कोठिया निवासी रंजीत यादव की पुत्री शिवानी कुमारी का भी टीम में चयन किया गया है. 
गौरतलब है की हॉकी बिहार के द्वारा 3 से 4 अक्टूबर को पूर्णिया में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदर्शन के आधार पर 25 सदस्यीय कैम्प के लिए दोनों ख़िलाड़ियों का चयन हुआ था. जिसके बाद पूर्णिया में ही 15 दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण शिविर में 18 सदस्यीय टीम में दोनों जगह बनाने में सफलत रही. 

राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में जिले के दो खिलाड़ियों के चयन पर जिला हॉकी संघ के सचिव विकास कुमार, कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार फोगला, उपाध्यक्ष हेमा भारती, नवीन गोयनका, शिवराज यादव, नागेन्द्र सिंह त्यागी, खेल महासंघ के रविश चंद्र बंटा, मनीष कुमार सिंह, रंजीत कांत वर्मा, रणधीर कुमार सिंह, डॉ प्रेम, डॉ जैनेन्द्र नाहर, अमन सिन्हा, जितेंद्र कुमार बमबम, प्रदुमन सिंह, डॉ एच प्रसाद, राकेश कुमार, मीना कुमारी, आभा झा, संकेत कुमार, राजेश कुमार, सुधांशु कुमार, हॉकी खिलाड़ी अंजू कुमारी, नवनीत कौर, रिमझिम कुमारी, नाजरीन आगा, पल्लवी कुमारी, ज्योति कुमारी, नीतीश कुमार, प्रशान्त, लकी, दिलखुश, अभय कुमार आदि ने खुशी व्यक्त किया है.


Check Also

पटना ने गोड्डा को 1-0 से हराकर जीता फुटबॉल लीग का खिताब

पटना ने गोड्डा को 1-0 से हराकर जीता फुटबॉल लीग का खिताब

error: Content is protected !!