Breaking News

जिप क्षेत्र संख्या 15 से मंजू देवी व 16 से पुनिता सिंह को मिली जीत



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के बाद रविवार को मतगणना कार्य शुरू हुआ और चुनाव परिणाम भी सामने आने लगे हैं. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 एवं 16 के निःवर्तमान जिला परिषद सदस्य चुनाव हार गये है. क्षेत्र संख्या 15 से मंजू देवी एवं क्षेत्र संख्या 16 से पुनिता सिंह ने चुनाव में फतह हासिल की है. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 से जीत हासिल करने वाली पुनिता सिंह को दूसरी बार जिला परिषद सदस्य बनी हैं. उन्होंने निःवर्तमान जिला परिषद उपाध्यक्ष ग्यासउद्दीन को 891 मतों से हरा दिया है. पुनिता सिंह को कुल 11866 मत मिला है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ग्यासउद्दीन को 10975 वोट से संतोष करना पड़ा है. वहीं ओम प्रकाश सिंह को 3061 मत, अमित कुमार को 2966, मो अयूब को 2020 मत एवं रंजन कुमारी को 1976 मत मिला है. 

दूसरी ओर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 से मंजू देवी जिला परिषद सदस्य पद पर निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने पूनम देवी को 815 मतों से हराया है. मंजू देवी को कुल 7363 मत मिला है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पूनम देवी ने 6548 मत प्राप्त किया हे.  निःवर्तमान जिला परिषद सदस्य महुआ सिंह तीसरे स्थान पर रही है. उन्हें 5604 मत प्राप्त हुआ है. इसके अलावा अमृता कुमारी को 5423, कौशल्या देवी को 4299 एवं नीतू कुमारी को 4882 मत मिला है.


Check Also

बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा एनडीए को पड़ न जाये भारी, चिराग पासवान के पास भी जवाब नहीं

बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा एनडीए को पड़ न जाये भारी, चिराग पासवान के पास भी जवाब नहीं

error: Content is protected !!