Breaking News

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 29 सितंबर को परबत्ता के 12 पंचायतों में होगा मतदान

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रंखड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 29 सितंबर को मतदान होंगा. जहां जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, समिति वार्ड, पंच के पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 7 सितंबर से प्रारंभ होगी. प्रखंड मुख्यालय में  मुखिया, सरपंच, समिति वार्ड, पंच के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष देंगे. वहीं जिला परिषद पद के लिए उम्मीदवार नामांकन पत्र अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष  देंगे. जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. 29 सितंबर को जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 के छह पंचायत महद्दीपुर, बन्देहरा, सौढ उत्तरी, सौढ दक्षिणी, खजरैठा, कोलवारा एवं  जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के छह पंचायत सियादतपुर अगुवानी, खीराडीह, तेमथा करारी, लगार, भरसो, कुल्हड़िया, पंचायत के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

परबत्ता के इस पंचायत में है इतने वार्ड

परबत्ता प्रंखड में सबसे कम वार्ड वाले पंचायत खीराडीह हैं. वहां पांच वार्ड हैं. जबकि सौढ उत्तरी में 13, सौढ दक्षिणी 15,  खजरैठा में 16, बन्देहरा में 11 , महद्दीपुर में 18, भरसो में 16, कुल्हडिया में 10, लगार में 15, सियादतपुर अगुवानी में 19, तेमथा करारी में 16, कोलवारा में 19 वार्ड है.

मतदाताओं की संख्या

सौढ उत्तरी 7082, सौढ दक्षिणी 9642, खजरैठा 8174, बन्देहरा 5776, महद्दीपुर 10915, भरसो 4942, कुल्हडिया 8742, लगार 8580, सियादतपुर अगुवानी 9685, खीराडीह 4100, तेमथा करारी 4549, कोलवारा 11214 मतदाता हैं.

इतने हैं मतदान केन्द्र

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 एवं 18 के 12 पंचायत में कुल मतदान केन्द्र संख्या 186 हैं. जहां दो जिला परिषद सदस्य, 12 मुखिया, 12 सरपंच,  समिति 18 , वार्ड पंच 173-173  पद के चयन के लिए मतदान होगा.

नामांकन , मतदान एवं मतगणना

6 सितंबर को सूचना का प्रकाशन, नामांकन 7 से 13 तक , 16 को संवीक्षा, 18 को नाम वापसी,  एवं प्रतीक चिन्ह आवंटित, मतदान 29 को तथा मतगणना 1 एवं दो 2 अक्टूबर को सुनिश्चित किया गया है. मतगणना का कार्य बाजार समिति खगड़िया मे किया जाएगा. 


नौ काउंटर पर भरें जाएंगे नामांकन

प्रखंड निर्वाची  पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया है कि पंचायत चुनाव को लेकर नौ काउंटर आईटी भवन में बनाए गए हैं. जहां के एक काउंटर पर मुखिया के नामांकन , दूसरे काउंटर पर सरपंच , तीसरे काउंटर पर पंचायत समिति पद के उम्मीदवारों नमांकन पत्र देंगे. जबकि वार्ड सदस्य के नामांकन को लेकर कुल चार काउंटर निर्धारित किया गया है. पंच सदस्य के नामांकन को लेकर दो काउंटर बनाए गए हैं. नामांकन पत्र की जांच को लेकर कुल चार सुविधा सहायक काउंटर बनाए गए हैं. जिससे अभ्यर्थियों अपने नामांकन की जांच करा सकेंगे. परबत्ता में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 और 18 में विभिन्न पदों को लेकर 29 सितंबर को मतदान होगा. जबकि पोलिंग पार्टी के अलावे मतदान की सारी व्यवस्था प्रखंड मुख्यालय परिसर से ही होगी और मतगणना का कार्य बाजार समिति खगड़िया में होगा.

दो काउंटर पर कट रहें एनआर

नामांकन शुल्क  रसिद प्राप्त करने के लिए दो काउंटर आईटी भवन में बनाए गए हैं. जहां शुक्रवार से एनआर कटना प्रारंभ हो गया. दोनों काउंटर से दर्जनों लोगों ने नामांकन शुल्क हेतु रसिद कटाया. जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Check Also

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

error: Content is protected !!