Breaking News

उपेन्द्र कुशवाहा के खगड़िया दौरे को लेकर जिला जदयू की तैयारियां शुरू

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : आगामी 11 सितंबर को जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व विधान पार्षद उपेन्द्र कुशवाहा जिले के विभिन्न प्रखंड के पंचायतों का दौरा करेंगे. साथ ही वे पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे एवं कोरोना या फिर अन्य कारणों से का निधन हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे विकास व कल्याणकारी योजनाओं का भी अवलोकन करेंगे.

इस आशय की जानकारी जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के द्वारा जिला कार्यकारिणी की गोशाला रोड स्थित राधा कृष्ण विवाह भवन में शुक्रवार को आयोजित बैठक में दी गई . बैठक में जिले भर से पार्टी कार्यकर्ता के साछ जिले से प्रदेश पदाधिकारी ने भी भाग लिया. वहीं उपेंद्र  कुशवाहा के प्रस्तावित कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल किया. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया. 

मौके पर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, प्रदेश महासचिव अंगद कुशवाहा, साधना देवी, प्रदेश सचिव सुबोध पटेल, नीलम वर्मा, जदयू नेता रामाशंकर सिंह, रविश अन्ना, जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, अमित कुमार मंटू, अशोक कुमार सिंह,लमनोज कुमार सिंह, कैप्टन योगेन्द्र सिंह, अरुण केसरी, चंदन कश्यप, सुनील कुमार मुखिया, युवा लोकसभा प्रभारी विक्रम यादव, राका सहाय, जयंती पटेल, निर्मला कुमारी, ममता जायसवाल, सुमित कुमार सिंह, सुनीत कुमार चौधरी, जिला प्रवक्ता अरविंद मोहन, मो साहेब उद्दीन, उमेश सिंह पटेल, जियाउल हक, दिलीप कुमार, मंटू चौधरी, शिवनारायण सिंह, प्रवीण चौरसिया, जय कुमार सिन्हा, चंदन कुमारी, पूनम जायसवाल, रवींद्र सिंह, पंकज सिंह, इम्तियाज खान, अनुज शर्मा, ह्रदय नारायण सिंह, अमरेश कुमार, पंकज कुशवाहा, केदार प्रसाद सिंह, फुलेश्वर सदा, सुनील कुमार, प्रकाश सिंह, राजेश कुमार मेहता, पंकज गुप्ता, प्रेम कुमार, अनिल पोद्दार, पंकज चौधरी, पार्वती देवी, राकेश कुमार चौधरी, सावन कुमार, दीपक कुमार, मदन वर्मा, बेलाल हुसैन, विनय कुमार सिंह, अनुपम सिंह, सैलेंद्र वर्मा, शंकर प्रसाद भगत, प्रमोद कुमार सिंह, कुमार मनोज, लोहा सिंह, राजनीति सिंह, रामप्रकाश सिंह, संजय सिंह कुशवाहा, वकील कुमार सिंह, मनीष कुमार, उदय प्रसाद सिंह, राकेश पासवान शास्त्री आदि मौजूद थे.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!