Breaking News

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में खगड़िया रहा चौथे स्थान पर




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बेगूसराय डाक प्रमंडल “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना” अंतर्गत बीमा कराने में राष्ट्रीय स्तर एवं बिहार प्रमंडल में प्रथम स्थान हासिल किया है. बेगूसराय प्रमंडल के डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया है कि बेगूसराय जिला इंडिया में प्रथम एवं खगड़िया जिला चौथे स्थान पर रहा है.इस कार्य में सूर्यपूरा डाकघर शाखा के शाखा डाकपाल कमल किशोर के द्वारा टारगेट से 500 प्रतिशत अधिक व्यक्तियों का बीमा किया गया और राष्ट्रीय स्तर रर “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा” योजना के अंतर्गत बीमा कराने में  प्रथम स्थान हासिल किया है. 


वहीं बताया गया कि अतुल कुमार शाखा डाकपाल रूपसबाज बछवारा, युगल किशोर राय शाखा डाकपाल राजापुर बछवाड़ा, हरेंद्र कुमार शाखा डाकपाल डी.बिशनपुर, अशोक कुमार शाखा डाकपाल भदास, खगड़िया जिले से अनिल कुमार राय शाखा डाकपाल डुमरिया बुजुर्ग, परबत्ता से संतोष विक्रम शाखा डाकपाल, गौड़ा शक्ति से  विवेक कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद कुशवाहा, राजनीति प्रसाद सिंह,  काजल कुमारी, पूनम देवी,  आशू कुमार, अरुण कुमार एवं बृजेश कुमार आदि ग्रामीण डाक सेवकों के द्वारा भी सराहनीय कार्य किया गया है और इन सभी को शीघ्र प्रमाण पत्र और मोमेंटो देखकर सम्मानित किया जाएगा.

डाक अधीक्षक ने कहा है कि एक बार फिर से बेगूसराय डाक प्रमंडल के द्वारा अपनी क्षमता का परिचय दिया गया है. इससे न केवल डाक विभाग में राष्ट्रीय स्तर पर बेगूसराय डाक प्रमंडल का नाम रौशन होता है, बल्कि बेगूसराय की जनता भी डाक विभाग की योजनाओं से  सबसे ज्यादा लाभान्वित होते हैं. बताया जाता है कि गुरूवार को बेगूसराय जिला के 461 एवं खगड़िया जिला के 145 ब्यक्तियों का इस योजना अंतर्गत बीमा किया गया, जो कि एक रिकॉर्ड है.

Check Also

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!