Breaking News

टीकाकरण को लेकर दिखा उत्साह, एक दिन में रिकार्ड 13222 लोगों ने लिया टीका




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ा है और 1 दिन में रिकॉर्ड 13 हजार 2 सौ 22 व्यक्तियों ने लिया टीका लिया है. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और अभियान का परिणाम सामने आने लगा है. इस क्रम में जिले में कोविड-19 टीकाकरण में अपेक्षित वृद्धि देखी जाने लगी है.

जिले के 140 टीकाकरण सत्र स्थलों पर बुधवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया गया है. जिसमें कुल 13 हजार 2 सौ 22 लोगों ने टीका लिया है, जो लक्ष्य का 78.5 प्रतिशत बताया जाता है. जिले में कुल 140 टीकाकरण सत्र स्थलों पर टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंडों के प्रत्येक पंचायत में टीकाकरण सत्र स्थल रखा गया था. अलौली प्रखंड में 22, बेलदौर में 17, चौथम में 14, गोगरी में 29, खगड़िया में 29, परबत्ता में 22 और मानसी में 7 सत्र स्थलों पर टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.  प्रत्येक सत्र स्थल पर न्यूनतम 100 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग, जीविका एवं समन्वित बाल विकास परियोजना की प्रखंड स्तर की टीमें युद्ध स्तर पर सक्रिय थे. खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र में भी 2 टीका एक्सप्रेस के माध्यम से सत्र स्थल खोले गए थेे. 


टीकाकरण अभियान को लेकर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी देवनंदन पासवान ने बताया कि अलौली प्रखंड में लक्ष्य 1800 के विरुद्ध 1638 (91%), बेलदौर में 2630 के विरुद्ध 1672 (63.6%), चौथम में 1810 के विरुद्ध 1103 (60.9%), गोगरी में 3280 के विरुद्ध 2828 (86.2%), खगड़िया में 4180 के विरुद्ध 3840 (91.9%), परबत्ता में 2000 के विरुद्ध 1500 (75%)  तथा मानसी में लक्ष्य 1140 के विरुद्ध 641 (56.2%) लोगों के द्वारा बुधवार को टीका लिया गया. इस तरह कुल मिलाकर जिले में 16840 लक्ष्य के विरुद्ध 13222 लोगों को टीके का डोज दिया गया और  75.51% की उपलब्धि हासिल की गई. बताया जाता है कि जिले में अब तक 1 लाख 77 हजार 6 व्यक्तियों को  कोविड टीका का प्रथम या द्वितीय डोज दिया जा चुका है.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!