Breaking News

ज्यादा का वादा कंटेस्ट में अव्वल रहने वाले 23 डाककर्मियों को किया गया पुरस्कृत




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मुख्य डाकघर के प्रांगण में बेगूसराय प्रमंडल के डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह एवं आईपीपीबी के ब्रांच मैनेजर प्रिंस राज के द्वारा ज्यादा का वादा कंटेस्ट में सबसे ज्यादा एईपीएस करने वाले कुल 23 कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. 1 जनवरी से 31 मार्च 21 तक आईपीपीबी खगड़िया शाखा के अधीन जीडीएस इन्ड यूजर में बदिया शाखा डाकघर के नंदलाल यादव, भरसों शाखा डाकघर के राका देवी एवं बिशनपुर डाकघर के पंकज कुमार पांडे ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.

उल्लेखनीय है कि 9 जून 21 को डॉमेस्टिक मनी ट्रांसफर के महालोगिन डे में बेगूसराय डाक प्रमंडल भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसमें आईपीपीबी खगडिंया शाखा के आशीष रंजन, बढ़िया शाखा डाकघर को पंकज कुमार पांडे, बिशनपुर शाखा डाकघर के कर्मी एवं शशि भूषण तिवारी दुर्गापुर शाखा डाकघर के क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. साथ कुल 11 शाखा डाकपाल को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया. 


आयोजन में  अरुण कुमार गांधी, सहायक डाक अधीक्षक मुख्यालय, आशुतोष कुमार, सहायक डाक अधीक्षक खगडिया पूर्वी, नवीन कुमार सहायक डाक अधीक्षक, बेगूसराय पश्चिमी, अमित कुमार, डाक निरीक्षक, खगरिया पश्चिमी, कुमार रोशन मिश्रा, डाक निरीक्षक, बेगूसराय पूर्वी, पुष्कर कुमार, उप डाकपाल खगड़िया एमडीजी एवं अन्य डाक कर्मी उपस्थित थे. इसके अलावा विक्रम कुमार, डाकिया खगड़िया एमडीजी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020- 2021 में कुल 164 नया प्रस्ताव के साथ 24 करोड़ का पीएलआई एवं आरपीएलआई लगभग 26 लाख प्रीमियम का व्यवसाय किया. जिसे मौके पर डाक अधीक्षक के द्वारा विभाग की ओर से साइकिल देकर सम्मानित किया गया.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!