Breaking News

क्लेक्शन एजेंट हत्याकांड में दो की गिरफ्तारी, लूटी गई प्रिंटर मशीन भी बरामद

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के नेतृत्व में जिले की पुलिस पूरे रंग में दिखने लगी है. चंद दिनों के अंदर चांदनी हत्याकांड व स्वर्ण व्यवसायी लूट कांड का उद्भेदन करने के बाद अब पुलिस ने एक और हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. गंगौर थाना क्षेत्र के कलेक्शन एंजेंट हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. उल्लेखनीय है कि बीते 12 जनवरी को खगड़िया -बखरी पथ पर जलकौरा हाई स्कूल के समीप एक ननबैंकिंग कंपनी के क्लेक्शन एजेंट 35 वर्षीय बबलू मालाकार से रूपया लूटने के बाद बदमाशों ने गोली मार उनकी हत्या कर दी थी. मृतक जहांगीरा का रहने वाला था और राशि क्लेक्शन के बाद शाम को घर लौटने के दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया था. 

शनिवार को नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में क्लेक्शन एजेंट हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए सदर एसडीपीओ आलोक रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही क्लेक्शन एजेंट से लूटी गई प्रिंटर मशीन व अन्य कागजात को भी बरामद किया गया है. वहीं सदर एसडीपीओ ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किये गये नीतीश कुमार व सूजा अनवर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उनके द्वारा बताया गया है कि दोनों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर क्लेक्शन एजेंट से पहले रूपया लूटा और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. जबकि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

Check Also

50 हजार का इनामी कटघरा दियारा से गिरफ्तार

50 हजार का इनामी कटघरा दियारा से गिरफ्तार

error: Content is protected !!