Breaking News

एसपी की पहल : उद्देश्यों को लेकर साइबर सेनानी ग्रुप को पटरी पर लाने की कोशिश




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार पुलिस ने दो वर्ष पूर्व सोशल मीडिया सहित अन्य साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस-जनता वाट्सएप ग्रुप ‘साइबर सेनानी’ समूह का गठन किया था. साइबर सेनानी वाट्सएप ग्रुप के गठन का मुख्य उद्देश्य आमलोगों की सहभागिता से साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करना, साइबर अपराध को रोकना एवं लोगों को जागरूक बनाना था. सोशल मीडिया से अविश्वसनीय संदशों का प्रसार रोकने और विश्वसनीय जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया जिले का ‘Cyber Senani Group KHG’ गठन के साथ ही अपने उद्देश्यों से भटक गया और यह स्थिति वर्षों बनी रही. इस बीच इस ग्रुप पर खबरों का लिंक, अखबारों का पीडीएफ फाइल व कटिंग, शुभकामना संदेश सहित अन्य सूचनाओं को पोस्ट करने का सिलसिला चलता रहा. लेकिन अब एसपी अमितेश कुमार ने ग्रुप के उद्देश्यों के मद्देनजर पहल शुरू कर दी है और माना जा सकता है जल्द ही यह ग्रुप उद्देशों की दिशा की ओर अग्रसर हो जायेगा. 

ऐसा भी नहीं है कि ग्रुप पर दो वर्षों के दौरान किसी सदस्य ने साइबर से संबंधित कोई शिकायत पोस्ट नहीं की थी. ऩिश्चित तौर पर ऐसे पोस्ट वर्षों में इक्का-दुक्का ही सामने आया था. लेकिन यह भी एक आश्चर्यजनक पहलू रहा है कि इस शिकायतों पर कोई सार्थक पहल सामने नहीं आया और एक महत्वपूर्ण ग्रुप आम ग्रुप बन बैठा. बहरहाल जिले के ‘Cyber Senani Group KHG’ पर एसपी अमीतेश कुमार ने शुक्रवार की सुबह एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक लिंक के माध्यम से ग्रुप के सदस्यों को ग्रुप के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने सदस्यों से ग्रुप पर न्यूज आर्टिकल, सामान्य सूचानाएं नहीं भेजने की अपील की है. बहरहाल एसपी के अपील पर ग्रुप के सदस्य कितना अमल करते हैं, यह देखना दीगर होगा. लेकिन ग्रुप को अपने उद्देश्यों को लेकर पटरी पर लौटाने की एसपी की कोशिश को सराहनीय तो माना ही जा सकता है.

Check Also

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!