Breaking News

रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में काजीचक 25 रनों से हारा, नीरपुर का जबरदस्त प्रदर्शन




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के बोरना के मैदान में गुरूवार को  नीरपुर व काजीचक टीम के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह बोरना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद नासिर इकबाल ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर मैच संचलन समिति के सदस्यों के द्वारा उनका का भव्य स्वागत किया गया. मैच के पूर्व नासीर इकबाल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट का खेल अनेकता में एकता का प्रतीक है. जो अलग-अलग सामाजिक विचारधारा के बीच सेतु बनकर आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारे एवं समता-समरूपता के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है. उन्होंने कहा कि जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है, सिर्फ खिलाडियों को प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक प्रशिक्षण और साधन उपलब्ध कराया जाए तो यहां के खिलाड़ियों मे से कई सचिन व धोनी स्तर के खिलाड़ी बन सकते हैं. साथ ही उन्होंने दोनों टीमों को अपने स्तर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. 

मैच में नीरपुर टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों में 160 रन बनाकर विशाल स्कोर खड़ा किया. जबकि लक्ष्य प्राप्त करने मैदान में उतरी काजीचक के टीम ने स्कोर का जबर्दस्त कोशिश किया. लेकिन वो 25 रन से मैच हार गई. नीरपुर टीम की तरफ से ब्रजेश ने 10 बॉल पर 30 रन बनाया और इसी टीम के सुरज ने 4 ओवर में 3 विकेट व 30 रन बनाये. जिसकी वजह से उन्हें मैच में मैन ऑफ द मैंच के पुरस्कार से नवाजा गया. मैच में कोमेंटेटर की भूमिका चाँद अली एवं अम्पायर के तौर पर नदिम शहनवाज तथा स्कोरर के रूप में मोहम्मद गुलफराज ने भूमिका निभाई.

Check Also

वॉलीबॉल : भागलपुर ने डॉन बिहार को 3-2 से हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा

वॉलीबॉल : भागलपुर ने डॉन बिहार को 3-2 से हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा

error: Content is protected !!