Breaking News

वाहन चेकिंग के दौरान बस से 11.50 लाख रुपये कैश बरामद




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : वाहन चेकिंग के दौरान एक बस से लाखों रूपये नगद बरामद होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार भरतखंड पुलिस ने भागलपुर से परबत्ता की ओर जा रही एक बस से बैग में रखा गया 11 लाख 50 हजार रुपए कैश बरामद किया है. बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव को लेकर खगड़िया – भागलपुर सीमा पर भरतखंड ड्योढ़ी के समीप बनाए गए चेक पोस्ट पर भरतखंड ओपी पुलिस को बड़ी राशि बरामद करने में सफलता हाथ लगी है. 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब बस को भरतखंड चौक के पास रोक कर उसकी तलाशी लेना प्रारंभ किया तो बस के भीतर रखें एक संदिग्ध बैग पर पुलिस की नजर पड़ी. लेकिन यात्रियों ने उस बैग के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर किया तो पुलिस का शक और बढ़ गया. ऐसे में शक के आधार पर पुलिस ने जब उस बैग की तालाशी ली तो बैग से 500 के नोट की 23 गड्डियां मिली. जिसके बाद भरतखंड प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने उक्त नोटों की गिनती कराई और बैग में कुल 11 लाख 50 हजार रूपये पाया गया. हलांकि यह राशि किसकी थी, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. समाचार प्रेषण तक कैश राशि का कोई दावेदार सामने नहीं आया था.

Check Also

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में आशिक की हत्या, शव बरामद

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में आशिक की हत्या, शव बरामद

error: Content is protected !!