Breaking News

खगड़िया में तीन चुनावों से लगातार गिर रहा मतदान प्रतिशत




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही विभिन्न राजनीतिक दलों सहित चुनाव आयोग का फोकस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने को लेकर है. बिहार के नौ संसदीय क्षेत्रों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में विगत के तीन चुनावों में मतदान प्रतिशत में लगातार गिरावट आ रही है. जिसमें जिले के खगड़िया, अलौली, परबत्ता व बेलदौर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है. उल्लेखनीय है कि खगड़िया संसदीय क्षेत्र में 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 59.59 रहा था. जबकि 2015 के विधानसभा में मतदान प्रतिशत घटकर 57.93 पर पहुंच गय् था. मतदान प्रतिशत घटने का सिलसिला 2019 के संसदीय चुनाव में भी जारी रहा और आंकड़ा 57.71 प्रतिशत पर पहुंच गया. हलांकि जिला प्रशासन की तरफ से मतदान प्रतिशत को बढाने को लेकर लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ने इन जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को वोटर टर्न आउट (मतदातन प्रतिशत) बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि राज्य के नौ संसदीय क्षेत्र में पिछले तीन चुनावों से मतदान का प्रतिशत लगातार गिर रहा है. जिसको लेकर  चुनाव आयोग ने इन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान व बूथ पर सारी सुविधाओं की बहाली पर फोकस कर दिया है और सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को जागरूकता अभियान को गति देने व बूथ पर सुविधाएं बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!