Breaking News

विधायक ने किया सड़क निर्माण व सड़क मरम्मति कार्य का शिलान्यास




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अलौली पीडब्लूडी पथ से पंचवटी चौक भदास पीएमजीएसवाई पथ तक 65.190 लाख की लागत से पथ निर्माण कार्य तथा मध्य विद्यालय रांको के सामने से मौर्या गैस एजेंसी होते हुए मुख्यमंत्री पुलिया रांको डीह तक 63.897 लाख की लागत से सड़क मरम्मति कार्य का शिलान्यास मंगलवार को विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा किया गया.

मौके पर संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जनता के भरोसे पर वो खड़ा उतरी हैं और आज खगड़िया विधान सभा क्षेत्र में जो भी जर्जर या कच्ची सड़कें थीं, सभी का निर्माण हो चुका है या फिर हो रहा है. उन्होंने कहा कि चन्द्र नगर रांको, रांको डीह और बछौता चौक से पंचवटी हनुमान मंदिर चौक भदास तक 1 करोड़ 29 लाख 87 हजार की लागत से  बनने वाली दो सड़कों के निर्माण से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. वहीं उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की दिशा में भी सार्थक प्रयास किया गया है. साथ ही खगड़िया में उद्योग लगाने के लिए भी सदन के माध्यम से सरकार से मांग की गई है. 

इस अवसर पर विधायक ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में बिहार के प्रत्येक गांव व शहर में विकास की बयार बह रही है. इस क्रममें सड़क व पुल-पुलिया का निर्माण सहित शिक्षा, चिकित्सा,लसिंचाई, वन एवं पर्यावरण, स्वच्छता, शराब बंदी, बाल विवाह उन्मूलन, दहेज प्रथा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण, कब्रिस्तान की घेराबंदी जैसे हर क्षेत्र में काम हुआ है. साथ ही मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना, मुख्यमंत्री गली-नाली योजना, हर घर बिजली, हर खेत तक बिजली, पेआईन, पोखर, तलाब आदि की योजना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के कार्यों को सहज ही आंका जा सकता है. 

मौके पर मोहम्मद सौकत अली, चन्दन झा, मोहम्मद श्मशाद, मोहम्मद हासिम, मोहम्मद सुलेमान उर्फ चुन्नू, डा जनार्दन प्रसाद, प्रमोद महंथ, नरेश सिंह, सुधीर सिंह, प्रदीप सहनी, जवाहर कुमार निराला, चन्द्र कांत वर्मा,  गरीब सहनी, वालेश्वर सहनी, विपिन तांती, रमेश राम, राम प्रसाद सहनी, कुन्दन कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

Check Also

19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ का आंदोलन, सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ का आंदोलन, सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!