Breaking News

चुनावी साल में जदयू के पूर्व नेताओं ने पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कभी जदयू के कार्यकर्ता रहे युवाओं की टोली ने चुनावी साल में एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. लेकिन जदयू के पुराने कार्यकर्ताओं की इस टीम का मकसद इस बार जदयू उम्मीदवारों के पक्ष में काम करना नहीं बल्कि कुछ और होगा. गौरतलब है कि बीते वर्ष पार्टी के जिलास्तरीय सांगठनिक चुनाव में शीर्ष नेतृत्व के दखलांदाजी से खफा होकर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

इधर रविवार को जदयू से इस्तीफा दे चुके ऐसे ही कार्यकर्ताओं की शहर के आर्य समाज रोड स्थित मंगलम विवाह भवन में जमघट लगी. वहीं आयोजित बैठक की अध्यक्षता दीपक कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के सांगठनिक चुनाव के दौरान लोकतंत्र का गला घोटा गया था और दल के प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए चुनाव में पराजित एक प्रत्याशी को जिलाध्यक्ष की कमान सौंप दी थी. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आगामी विधान सभा चुनाव में जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों में बेहतर प्रत्याशी चयन के लिए अभियान चलाया जायेगा. 


मौके पर जदयू को छोड़ चुके नेताओं में अरविंद मोहन, बबलू कुमार मंडल, राजकुमार फोगला, सुनील कुमार, सुमित कुमार सिंह, रंजना कुमारी, बिजय शर्मा, पुरषोत्तम अग्रवाल, पंकज कुमार गुप्ता, चंद्ररेश्वर नागर, विनय कुमार यादव, पंकज कुमार पाठक सहित अनिता देवी,लनिर्मला देवी, चांदनी देवी, प्रमिला देवी, अनीता देवी, मानो देवी, राजीव कुमार, दीपक सिंह, पंकज कुमार, नीतीश कुअंर, रविश कुमार, शैलेश कुमार, विमल चौधरी, बुलबुल चौधरी, राम विलाश शर्मा, मदन कुमार वर्मा, विशस्वर वर्मा, भिखारी महतो, सौरभ महतो, मनोज कुमार, मनीष कुमार, सूर्य राज, करण राज, अर्जुन सिंह,पंकज कुमार ,अभिषेक कुमार,कुमार गुलशन,विजय कुमार,पंकज कुमार सिंह, शिवेश पाठक,बिट्टू कुमार, शैलेश वर्मा, गुड्डू वर्मा, संजय साह, वीरू वर्मा, वीरेंद्र कुमार चौरसिया, नंदू राम, अभिनाश कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!