Breaking News

विधायक ने किया सीएम के वर्चुअल निश्चय संवाद रैली से जुड़ने का आह्वान




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मानसी प्रखंड के चुकती स्थित साम्भवी सदन में शुक्रवार को मानसी जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार के वर्चुअल निश्चय संवाद रैली में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर बल दिया.

वहीं वर्चुअल रैली में कार्यकर्ताओं के शामिल होने का स्थान विधायक के आवास साम्भवी सदन के प्रांगण में रखा गया. साथ ही बताया गया कि संवाद रैली साढ़े ग्यारह बजे दिन से लाइव शुरू किया जाना सुनिश्चित है और विधायक ने सबों से वर्चुअल निश्चय संवाद रैली से जुड़ने का अनुरोध किया. 

मौके पर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्बवीर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को विभिन्न विभागों में नये पद सृजन कर कॉन्ट्रैक्ट पर  नौकरी देने और छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए बिहार में ही उत्तम व्यवस्था करने के प्रति संवेदनशील रहे हैं. ऐसे में सात सितम्बर को साढ़े ग्यारह बजे दिन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल निश्चय संवाद से युवाओं को भी जुड़ने का उन्होंने आह्वान किया.

……….

बैठक में मानसी प्रखंड के पूर्व प्रमुख दशरथ यादव, उप प्रमुख हीरालाल यादव, युवा जदयू नेता कुन्दन कुमार यादव, अमित कुमार प्रिंस, इन्जीनियर क्याम उद्दीन, वासित अली बासो, मोहम्मद बल्ली, केदार चौरसिया, वकिल ठाकुर, सुधाकर पंडित, ललन यादव, प्रभाकर सिंह उर्फ मन्टून चौधरी, शशि चौधरी, नन्द सिंह पहलवान, राजाराम यादव, नरेश यादव, साधूशरण यादव, तरूण सिह, अजीत कुमार सिंह, मदन वर्मा, डॉ धीरेन्द्र यादव, हरेराम यादव, डॉ जनार्दन प्रसाद, प्रमोद महंथ, सुभाष सिंह, विपीन यादव, गोपाल यादव, अवलिंग सिंह, हरिचरण तांती, रंजीत दास, श्रवण ठाकुर, विनोद सिंह, प्रभु प्रसाद यादव, नवीन मिश्र, मिथुन कुमार दास, प्रदीप सहनी, गरीब सहनी, फकीरा यादव, साजन देवी, विमला देवी, चन्द्रकला देवी, चानो देवी, शम्भु तांती, मनोज कुमार तांती सहित रणवीर-पूनम के दर्जनों समर्थक उपस्थित थे.

Check Also

भाकपा नेता जगन्नाथ दास का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

भाकपा नेता जगन्नाथ दास का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

error: Content is protected !!