Breaking News

शहरी नाली-गली की 33 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया उद्धाटन




लाइव खगड़िया : मुख्यमंत्री के द्वारा शुक्रवार को वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया. इस क्रम में नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली निश्चय योजना अन्तर्गत नाली -गली की चार करोड़ तीन लाख की लागत से बनने वाले कुल 33 योजनाओं का उद्धाटन किया गया.

कार्यक्रम का सीधा संवाद विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गये लिंक के माध्यम से किया गया. नगर परिषद कार्यालय में उद्घाटन का वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का लाईव प्रसारण को टेलिविजन के माध्यम से देखा गया. 

इस अवसर पर नगर सभापति सीता कुमारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चन्द्रशेखर कुमार,  पूनम कुमारी, वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, सरोजनी देवी,  लीना श्रीवास्तव,  रूपा कुमारी, बबिता देवी,  मृदुला साहु, , जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, पूर्व पार्षद मो रूस्तम अली,  रविश चन्द्र, पप्पु यादव,  कमल भारती,  नीतिन कुमार,  राजेश कुमार, नगर प्रबंधक राजीव कुमार झा, प्रधान सहायक  जितेन्द्र कुमार, बुडको के सोलेन्द्र दास, सहायक अभियंता प्रियंका कुमारी, गगन कुमार सिन्हा,  सुबोध कुमार, संजीव कुमार सहित तदर्थ समिति सदस्य के नंदू कुमार उपस्थित थे.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!