Breaking News

स्वतंत्रता दिवस समारोह का होगा फेसबुक पर लाइव प्रसारण

 


लाइव खगड़िया : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने किया. मौके पर उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सामाजिक दूरी के साथ सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. वहीं नजारत उपसमाहर्ता के द्वारा बताया गया कि झंडोत्तोलन के लिए चयनित समारोह स्थल जे एन के टी इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में  आवश्यक तैयारी की जा रही है. इस क्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तथा भवन निर्माण विभाग के द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई व मंच निर्माण सुनिश्चित करवाया जा रहा है. साथ ही जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत मनरेगा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया है.

OFFER



बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के आदेश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश दिया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष आम लोगों को जे एन के टी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित नहीं किया जाएगा. साथ ही जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से इस वर्ष फेसबुक लाइव के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़ने का अनुरोध किया. वहीं उन्होंने बताया कि इस वर्ष बच्चों को एनसीसी व स्काउट के परेड में शामिल नही किया गया है. जबकि विशिष्ट लोगों व पदाधिकारियों व पत्रकारों को ई आमंत्रण भेजा जाएगा. इस वर्ष किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम या खेल कूद का कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाने की बातें भी जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया. उधर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने भी जिलेवासियों से घर पर से ही फेसबुक लाइव के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ने का अनुरोध किया है.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!