Breaking News

पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर सभापति ने किया पौधारोपण




लाइव खगड़िया : पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को नगर परिषद क्षेत्र में गांधी पार्क के समीप नगर सभापति सीता कुमारी, उपसभापति सुनील कुमार पटेल, पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, नगर पार्षद हेमा भारती, रणवीर कुमार के द्वारा 25 पेड़ लगाया गया. वृक्षारोपण के बाद नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि मनुष्य के लिए पेड़ बहुत ही आवश्यक है और पेड़ के बगैर मनुष्य के जीवन पर संकट है. जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संकट को लेकर बिहार में 09 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस के रूप में प्रत्येक साल मनाया जाता है. इस बार 2.5  करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य है. वहीं उन्होंने कहा कि पृथ्वी दिवस का उद्देश्य पृथ्वी का संरक्षण और इसमें जन सहभागिता को बढ़ाना है. साथ ही उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली  के तहत नगर परिषद क्षेत्र में 5000  पेड़ लगाने का लक्ष्य है. जिसको लेकप स्थान की सूची वन विभाग को भेज दी गई है और जल्द ही शहर के अन्य जगहों पर भी पौधा लगाया जायेगा.

मौके पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को पेड़ लगाना चाहिए. क्योंकि पेड़ मनुष्य के लिए वरदान है. पौधरोपण कार्यक्रम के मौके पर पूर्व पार्षद पप्पू यादव, कनीय अभियंता रौशन कुमार, प्रधान सहायक जितेंद्र कुमार, सहायक अमरनाथ झा, प्रभारी स्वछता निरीक्षक दीपक कुमार, गोपाल कुमार, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!