Breaking News

झूठी निकली बिहार में लॉकडाउन बढ़ने की खबर, फेक था वायरल लेटर




लाइव खगड़िया : बिहार में 1 अगस्त से 16 अगस्त तक लॉकडाउन का विस्तार होने संबंधित खबर वायरल होने के बाद बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने इसे भ्रामक व तथ्य से परे बताया है. विभाग ने बताया है कि राज्य में लॉकडाउन बढाये जाने के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और इस संबंध में कोई सरकारी आदेश निर्गत नहीं किया गया है. 

दरअसल बिहार में लॉकडाउन का विस्तार होने एवं इससे संबंधित राज्य सरकार का फर्जी नोटिफिकेशन वायरल होने के साथ विभिन्न प्लेटफार्म पर पत्र व खबर तेजी से वायरल होने लगा था. जिसके उपरांत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने मामले का खंडन करते हुए लॉकडाउन विस्तार से संबंधित वायरल हो रहे खबर व पत्र को फर्जी बताया. साथ ही विभाग ने लोगों से इसे नजरअंदाज करने का आग्रह किया.
OFFER
OFFER
OFFER

Check Also

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!