Breaking News

ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाना एक ऐतिहासिक कदम : एमपी



लाइव खगड़िया : ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के द्वारा नगर भवन में स्वास्थ्य समागम सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष मंकेश कुमार एवं मंच संचालन जिला महासचिव अमरेश कुमार ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह प्रदेश प्रवक्ता सुधीर पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष मुस्तफा कमाल पाशा  ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.




मौके पर सांसद ने ग्रामीण चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण चिकित्सक सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में दिन रात सेवा प्रदान करते हैं. ऐसे में बिहार सरकार ने ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक बनाया है, जो कि एक ऐतिहासिक कदम है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह ने कहा कि आज एमबीबीएस चिकित्सकों की संख्या में भारी कमी के बीच ग्रामीण चिकित्सक मरीजों को सेवा प्रदान कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता तो कार्य कर रहे थे, लेकिन अबतक वे समाज एवं सरकार के नजरों में अवैध था. लेकिन जदयू चिकित्सा सेवा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरि सिंह के अपने प्रयास से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया. जिसे सरकार का सराहनीय कार्य माना जा सकता है. इस अवसर पर ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष मंकेश कुमार ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बताया.

मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य पवन सिंह, बेगूसराय के जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम, कार्यकारिणी सदस्य श्याम पोद्दार, लोजपा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मासूम, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कंचन पटेल, रंजीत शर्मा, सदर प्रखंड अध्यक्ष पंकज पटेल, अनिल कुमार , अलौली प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल हाशमी , गोगरी प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार , बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, मानसी प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार, परबत्ता के मदन मोहन शर्मा, चौथम प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार सहित बड़ीसंख्या में ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!