Breaking News

बिहार की जनता को जाप के रूप में मिल चुका है बेहतर विकल्प : मनोहर



लाइव खगड़िया : जाप के कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला कार्यालय में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव किया. मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. वहीं रसौंक, लाभगांव, रहीमपुर उत्तरी और संसारपुर पंचायत के दर्जनों लोगों ने विभिन्न पार्टी को छोड़कर युवा शक्ति और जाप की सदस्यता ग्रहण किया.

इस अवसर पर उपस्थित पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी का कारवां निकल चुका है और वर्तमान सरकार से ऊब चुके लोगों को जाप के रूप में एक बेहतर विकल्प मिल चुका है. वहीं जाप जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव ने कहा कि केन्द्र और बिहार सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए विवादित मुद्दे को सामने लाकर  लोगों का मूल समस्याओं से ध्यान भटका रहे हैं. जबकि युवा शक्ति जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार से लोग ऊब चुके हैं और आने वाले विधान सभा चुनाव में जनता वर्तमान सरकार को सत्ता से बेदखल कर उन्हें सबक सीखने का काम करेगी. 


मौके पर छात्र परिषद के प्रदेश सचिव सुमित कुमार, नगर पार्षद रणवीर कुमार, पंचायत समिति सदस्य अशोक यादव, जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, एससीएसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशोर दास, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो.नसीम उर्फ लंबू, छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, जिला महासचिव कृष्णदेव गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल साह, जाप नेता अमित भास्कर, रामदेव यादव, जनार्दन यादव, राजेश पौद्दार, पांडव यादव, संजय यादव, अफरोज आलम, वंशीधर पासवान आदि उपस्थित थे. जबकि पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में संजीव यादव, सतीस कुमार, गौतम कुमार, रंजीत साह, राजेश साह, वार्ड सदस्य हीरालाल पौद्दार, मो जमाल, मनोज कुमार, विद्यानंद सदा, सौरभ कुमार, आंनद गुप्ता, नन्दलाल सदा, संजीत पासवान, राहुल पासवान आदि का नाम शामिल है.



Check Also

भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत, खगड़िया संसदीय सीट से चाहिए भाजपा उम्मीदवार

भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत, खगड़िया संसदीय सीट से चाहिए भाजपा उम्मीदवार

error: Content is protected !!