Breaking News

सुपरफास्ट न्यूज में पढ लें फटाफट शनिवार के दिन भर की हलचल

खगड़िया : जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के द्वारा पिछले तीन वर्षों से एक ही जगह पर जमे हुए जिले के 41 लिपिकीय संवर्ग के कर्मी,17 राजस्व कर्मचारी,51 पंचायत सचिव एवं 81 पंचायत रोजगार सेवकों का तबादला.सेवा अवधि 1 वर्ष शेष बचे कर्मचारियों को रखा गया यथावत.नए जगह पर नई उर्जा व इमानदारी पूर्वक कार्यों का निर्वहन करने का स्थानान्तरित कर्मचारियों से डीएम की अपील.

खगड़िया/मानसी : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर एएसपी (अभियान) राज कुमार राज के नेतृत्व में क्यूआरटी तथा मानसी पुलिस की धर्मचक,खुटिया,मानसी बाजार,सैदपुर,राजाजान आदि क्षेत्रों में सघन छापेमारी. धर्मचक से 32 लीटर देशी शराब बरामद.मौके से विरेन्द्र सिंह गिरफ्तार.साथ ही अभियान के दौरान नशे की हालत में बलहा सैदपुर निवासी बिजेन्द्र सहनी व खुटिया निवासी भूषण यादव लिए गये हिरासत में.

खगड़िया/गोगरी : फल बिक्रेता पिटाई मामले में एसपी मीनू कुमारी का आरोपित बीएमपी जवान को मुख्यालय भेजने का निर्देश.मामले का गोगरी एसडीपीओ करेंगे जांच.एसडीपीओ के विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर बीएमपी जवान पर होगी कार्रवाई. मामला मुफ्त में आम नहीं देने पर फल बिक्रेता का जवान द्वारा पिटाई का.

खगड़िया/पॉलिटिक्स : पूर्व मुख्यमंत्री सह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी पहुंचे खगड़िया.मीडिया को संबोधित करते हुए कहा आगामी संसदीय चुनाव में एनडीए का होगा सफाया.बिहार में आगामी लोक-सभा का चुनाव महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में.महागठबंधन के सीटों के बंटबारे में कोई अड़चन नहीं.सब है ठीक.

खगड़िया/बेलदौर : गांधी इंटर विद्यालय में प्रखंड को खुले में शौच मुक्त करने के मद्देनजर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन.डीडीसी राम निरंजन सिंह,बीडीओ शशिभूषण कुमार,सीओ विकास कुमार व तेलिहार के मुखिया अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से किया कार्यशाला का उद्धाटन.

खगड़िया/सदर : आपूर्ति से संबंधित अनुमंडल स्तरीय बैठक.राशन वितरण से संबंधित जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर सदर एसडीओ महेश कुमार मीणा ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया कई अहम निर्देश.लाभुकों को राशन का कैश मेमो निर्गत करने का डीलरों को आदेश.मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती व उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार,वार्ड पार्षद रणवीर कुमार,मानसी प्रखंड प्रमुख बलबीर चांद आदि उपस्थित.

खगड़िया/नगर : मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा एक विवाह ऐसा भी कार्यक्रम में 11 जोड़ी वर-वधु सामुहिक रूप से बंधे वैवाहिक बंधन में.गायक तृप्ति शाक्या की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा.सदर विधायक पूनम देवी यादव सहित गणमान्य लोगों ने वर-वधु को दिया वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं.

यह भी पढ लें – सुपरफास्ट न्यूज में पढ लें फटाफट शुक्रवार की 10 छोटी-बड़ी खबरें

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!