Breaking News

पुण्यतिथि पर याद किये गये गुरुशरण छाबड़ा, दी गई श्रद्धांजलि

लाइव खगड़िया : नशा मुक्त भारत के मानसी के खुटिया स्थिति प्रधान कार्यालय में रविवार को शराबबंदी आंदोलन के प्रखर नेता व राजस्थान के पू्र्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा कि चौथी पुण्य तिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने किया. वहीं पूर्व विधायक के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दिया गया. मौके पर संबोधित करते हुए प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि राजस्थान में शराबबंदी के लिए गूरुशरण छाबड़ा ने कई बार धरना-प्रदर्शन किया था. इस दौरान राजस्थान सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया था कि सरकार उनकी मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करेगी. लेकिन सरकार द्वारा ऐसा नहीं किये जाने पर उन्होंने अपनी मांगों को लेकर गांधी जी के पुण्य तिथि 2 अक्टूबर 2015 से आमरण अनशन शुरू कर दिया. एक माह के आमरण अनशन के बाद उनकी स्थिति काफी खराब हो गई और अनशन के दौरान ही उनकी 3 नवम्बर 2015 को मृत्यु हो गई.




मौके पर यशवंत नशा मुक्त भारत के सह संस्थापिका कुमारी रेणु, संस्थापक सदस्या अनिता देवी, प्रधान महासचिव अम्बुज कुमार पौद्दार, जिला अध्यक्ष बीरू कुमार, मानसी प्रखण्ड उपाध्याय अमित कुमार, राजद दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नरेश कुमार दास, समाजिक कार्यकर्ता जयराज कुमार आर्य, शंकर साह, प्रीति कुमारी, कोमल कुमारी, नशा मुक्त भारत के बाल कार्यकर्ता केशव कुमार यशवंत, माधव कुमार यशवंत, श्रीति कुमारी आदि मौजूद थे.


Check Also

भाकपा नेता जगन्नाथ दास का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

भाकपा नेता जगन्नाथ दास का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

error: Content is protected !!