Breaking News

गुरू पूर्णिमा पर राजकीय अवकाश घोषित करने की उठी मांग




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह ने आषाढ़ मास के पूर्णिमा को होने वाले गुरु पूर्णिमा महापर्व  पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की है. इस संदर्भ में उन्होंने विधान परिषद के सभापति को पत्र लिखते हुए कहा है कि भारतीय संस्कृति में हिन्दु वर्ष की सभी पूर्णिमाओं में सर्वश्रेष्ठ गुरु पूर्णिमा है. जिसे हिन्दु परम्परा के तहत पुरातन काल से ही गुरु-शिष्य संबंधों की आत्मीयता के तर्ज पर महापर्व के रूप में मनाया जाता रहा है. ऐसी मान्यता है की इस आध्यात्मिक महापर्व की प्रतीक्षा देवगण व ऋषिगण भी बेसब्री से करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि आस्था के अनुरूप हम किसी  प्रमाणिक पुरुष को गुरु मानते हुए अपने धार्मिक कर्तव्यों एवं सांसारिक दायित्वों का निर्वाहन के साथ-साथ अपनी मानसिक एवं आत्मिक उन्नति हेतु उन्हें श्रेष्ठ मानते है.




दूसरी तरफ विधान पार्षद के इस मांग को शिव शक्ति योग पीठ के अनुयायियों ने सराहना करते हुए समर्थन किया है. साथ ही श्रद्धालुओं ने भी इस मांग पर तुरंत संज्ञान में लेने एवं राजकीय अवकाश घोषित करने कि मांग सरकार से की है. मामले पर श्रद्धालु  बताते हैं कि वर्ष2016 में लाजपत पार्क भागलपुर में आयोजित गुरू पूर्णिमा महोत्सव के दौरान श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने अपने सम्बोधन के दौरान आषाढ गुरू पूर्णिमा के अवसर पर एक दिन का राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग रखी थी. ताकि लोग गुरू-शिष्य के महत्व को समझ सके.


Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!