Breaking News

शहीद जावेद के परिजनों को भी अतिरिक्त सहायता देने की उठने लगी है मांग




लाइव खगड़िया : जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए जवान मोहम्मद जावेद के परिजनों को बिहार सरकार की तरफ से मिलने वाली 11 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान राशि का चेक शनिवार को सौंप दिया गया. साथ ही शहीद के परिजनों को नीतीश सरकार द्वारा अतिरिक्त सहायता प्रदान करने की मांग पर भी चर्चाएं तेज हो गई है. उल्लेखनीय है कि पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद बिहार के दो जवानों के परिजन को बिहार सरकार ने नियम के तहत 11-11 लाख के अलावा 25-25 लाख की अतिरिक्त राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की थी. ऐसे में जिले के सदर प्रखंड के दक्षिणी माड़र के ईदगाह निवासी शहीद लांस नायक मोहम्मद जावेद के परिजनों को भी अतिरिक्त सहायता प्रदान करने की मांग उठने लगी है. जबकि मामले पर खगड़िया के जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने कहा है कि यदि ऐसा संभव है तो इस दिशा में उनकी ओर से एक सार्थक पहल की जायेगी. वहीं उन्होंने बिहार सरकार की तरफ से शहीद के परिजनों को दी गई 11 लाख के अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान करने की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि को नहीं दिये जाने पर भी हैरानी जतलाई है.




गौरतलब है कि जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने शनिवार को शहीद मो. जावेद के घर माड़र पहुंचकर उनके परिजनों को बिहार सरकार की सहायता राशि का चेक प्रदान किया था. जबकि शहीद के परिजनों को सांसद एक माह का वेतन देने की घोषणा कर चुके हैं. वहीं सांसद ने शहीद मो. जावेद के नाम पर स्टेडियम बनाये जाने की ग्रामीणों की मांग पर जमीन की उपलब्धता पर इस दिशा में पहल करने का भरोसा जताया है. मौके पर डीडीसी रामनिरंजन सिंह, सदर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार, सीओ धीर बालक राय, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बबलू मंडल, जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता अरविन्द मोहन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी,भाजपा के महामंत्री बाबूलाल शौर्य, लोजपा के जिलाध्यक्ष मो. मासूम आदि उपस्थित थे.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!