Breaking News

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नशा मुक्त भारत के द्वारा बैठक का आयोजन




लाइव खगड़िया : नशा मुक्त भारत के कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मानसी के एकनिया स्थित संगठन के प्रधान कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने किया. मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खगड़िया भले ही तम्बाकू निषेध जिला घोषित हो चुका है. लेकिन आज भी स्कूल-काॅलेज के एक सौ मीटर के अन्दर तम्बाकू, सिगरेट, गुटखा या अन्य तम्बाकू पदार्थ खुलेआम बिक रहा है. यह एक गंभीर विषय है और जिला प्रशासन मामले पर मौन है. दूसरी तरफ तम्बाकू पदार्थ बेचने वालों को सिर्फ पैसे से मतलब होता है और लोगों के स्वास्थ्य की उन्हें चिंता नहीं है.




वहीं उन्होंने कहा कि तम्बाकू सेवन करने वाले लोग भी सबकुछ जानकर अपनी आदतों के कारण इसके दुष्परिणाम को नजरअंदाज कर अपना स्वास्थ्य खराब कर रहे हैं. साथ ही सार्वजनिक जगहों पर सिगरेट का सेवक कर दूसरे लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है. जबकि तम्बाकू सेवन करने वाले लोग सरकारी कार्यालय, रेलवे स्टेशन परिसर के कोने को जैसे थूकदान ही बना लेते हैं. इस अवसर पर उन्होंने लोगों से ऐसा नहीं करने का अपील करते हुए कहा कि गुटखा, तम्बाकू छोड़ने भर से देश का आधा हिस्सा स्वच्छ हो जायेगा. मौके पर नशा मुक्त भारत के प्रधान सचिव अम्बुज कुमार पौद्दार, जिला संयोजक बीरू कुमार, अनुज कुमार, चिरंजिव कुमार, बाल कार्यकर्ता केशव कुमार यशवंत, माधव कुमार यशवंत आदि उपस्थित थे.


Check Also

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

error: Content is protected !!